सीतामढ़ी, जून 24 -- सोनबरसा। स्थानीय थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक नेपाली युवक को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया हैं। युवक की पहचान सीमावर्ती सर्लाही जिला अंतर्गत काबिलासी थाना क्षेत्र के अगरवा गांव निवासी स्वर्गीय शंकर महतो के पुत्र संजय महतो के रुप में की गई है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि एनएच 22 चिलरा मोर के समीप वाहन चेकिंग में उसको पकड़ा गया है। बाइक की कागजात की मांग की गई, लेकिन कागजात देने से इंकार किया। साथ ही बाइक की नंबर की जांच की गई तो बाइक चोरी का निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...