गोरखपुर, अप्रैल 29 -- कैम्पियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद। कैम्पियरगंज क्षेत्र के नेतवर रोड के शिवलहिया में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, गौरव मिश्रा ,कांस्टेबल रितेश साहनी, सुरेश सरोज नेतवर रोड पर शिवलहिया में भरवलिया मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। एक व्यक्ति दोपहिया वाहन के साथ नेतवर की तरफ से आ रहा था। पुलिस के रुकने का इशारा करने पर 10-15 कदम पहले ही रुककर वापस भागने का प्रयास किया। पुलिस ने दौड़ाकर मौके पर ही पकड़ लिया। चालक से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण व बाइक का रजिस्ट्रेशन कागजात मांगे तो उसने इनकार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू साहनी पुत्र राजेश कुमार साहनी निवासी ग्राम भरवलिया टोला धनहवा...