मेरठ, मई 31 -- मेरठ-हापुड़ मार्ग पर पुलिस की वाहन चेकिंग देखकर 25 हजार का इनामी कार छोड़कर साथी समेत फरार हो गया। आरोपी वांटेड अपराधी के दो साथी बुलेट बाइक पर थे, वह भी बुलेट लावारिस छोड़ गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चेकिंग की तो उसमें से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। फिलहाल फरार आरोपी और उसके साथियों की तलाश की जा ही है। खरखौदा इलाके में शुक्रवार दोपहर मेरठ-हापुड़ मार्ग पर एनसीआर मेडिकल के पास पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान हापुड़ की ओर से आई आल्टो कार चालक पुलिस को देखकर सहम गया। चालक ने कार को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसी कार के साथ ही बुलेट सवार युवक भी थे और इन्होंने भी बुलेट को कार के पीछे रोक लिया। इसके बाद कार और बाइक छोड़कर ये संदिग्ध मौके से भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन आरोपी फरार हो गए। पुलि...