बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- बुलंदशहर। भाहकियू ने जिले में वाहन चेकिंग के दौरान चालकों से उगाही का आरोप लगाते हुए एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा गया है कि पुलिसकर्मी चेकिंग की आड़ में अवैध वसूली कर रहे हैं। इस पर प्रभावी रोक लगनी आवश्यक है। इसके साथ ही जिले में आए दिन हो रही हत्या की घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई। बुधवार को भाहकियू के जिलाध्यक्ष अजय ठाकुर एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को ज्ञापन देकर बताया कि जिले में आए दिन हत्या की घटनाएं हो रही हैं। हत्या की घटनाओं में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों द्वारा चेकिंग के नाम पर लोगों से अवैध वसूली की जा रही है। पुलिसकर्मी चौराहों पर चेकिंग की आड़ में वसूली करते हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और चेकिं...