मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वाहन चेकिंग के दौरान शराब के साथ दो धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने शनिवार रात दोनों को कलमबाग चौक के पास से पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से पीले रंग के पिट्ठू बैग व बोरे में रखी करीब 180 टेट्रा पैक शराब बरामद हुई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार धंधेबाज वैशाली के महनार के संतोष कुमार व मृत्युंजय कुमार हैं। पूछताछ के बाद इस मामले में पुलिस पदाधिकारी के बयान पर काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...