बक्सर, अक्टूबर 11 -- पेज चार के लिए ---- डुमरांव, संवाद सूत्र। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डुमरांव प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस-प्रशासन क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में शनिवार को डुमरांव शहर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। राज हाईस्कूल के समीप वाहन जांच अभियान का नेतृत्व महिला दरोगा प्रियंका कुमारी ने किया। उनके साथ अर्द्धसैनिक बल के जवान भी मौजूद थे। टीम ने आने-जाने वाले वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान वाहन चालकों के कागजात, हेलमेट, नंबर प्लेट और लाइसेंस आदि की जांच की गई। जिन वाहनों में नियमों का उल्लंघन पाया गया, उन पर सख्त कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान करीब 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। स्थानीय पुलिस...