रांची, दिसम्बर 27 -- बुंडू, संवाददाता। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को बुंडू टोल प्लाजा के पास अनोखा अभियान चलाया गया। इस दौरान एसडीएम किष्टो कुमार बेसरा ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे लोगों का न चालान काटा और न ही कोई सख्ती दिखाई, बल्कि उन्हें गुलाब का फूल भेंटकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। एसडीएम ने वाहन चालकों को समझाते हुए कहा कि हेलमेट पहनना केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि स्वयं के जीवन की सुरक्षा के लिए अत्यंत जरूरी है। उन्होंने बताया कि एक छोटी सी लापरवाही गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें। इस जागरुकता अभियान के दौरान पुलिस और सुरक्षा बल भी मौके पर मौजूद रहे और वाहन चालकों को य...