देवघर, मई 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से सोमवार को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर यातायात थाना की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के रांगा मोड़ पर यह अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो चालकों को पकड़ा गया। वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने दो बाइक चालकों को रोका, जिन पर नशे की स्थिति में गाड़ी चलाने का संदेह था। पूछताछ और जांच के दौरान दोनों की स्थिति संदिग्ध पाई गई। इसके बाद दोनों को स्वास्थ्य जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद पुष्टि की कि दोनों ने शराब पी रखी थी। गिरफ्तार चालकों की पहचान रिखिया थाना क्षेत्र के रांगीबांध गांव निवासी बिट्टू कुमार और कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी शिकंदर क...