समस्तीपुर, जुलाई 4 -- वारिसनगर, निज संवाददता। थाना क्षेत्र के भादोघाट चौर के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने देसी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया गश्ती व वाहन चेकिंग के दौरान वारिसनगर हथौड़ी मुख्य मार्ग पर भादोघाट चौर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी बीच बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस की जीप देख गाड़ी घुमाकर भागने लगे, जिसे पुलिस बलों खदेड़कर पकड़ा। उनके पास से चार लीटर देसी शराब भी बरामद हुई है। गिरफ्तार युवक की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के सिरौल गांव निवासी भोला कुमार, मुस्कान कुमार व धीरज कुमार के रूप में की गई है। पूछताछ के बाद गुरुवार को तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...