आगरा, दिसम्बर 8 -- कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है। कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि हरिपदी गंगा किनारे रहने वाले विजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तीन दिसंबर को उनकी घर के सामने खड़ी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर बाइक की बरामद के प्रयास शुरू कर दिए। शुक्रवार की देर रात पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तो दो युवक संदिग्ध परिस्थिति में बाइक पर जाते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रोक कर चेक किया तो उनकी बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने दोनों आरोपी राजभान उर्फ भोला निवासी नगला पटिया सोरों व नंदलाल निवासी सहावर गेट कासगंज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...