जहानाबाद, नवम्बर 29 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के ट्रैफिक थाने के समीप शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान नगर थाने की पुलिस ने चोरी का एक टेंपो बरामद किया। टेंपो पर सवार चालक ओमप्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार व्यक्ति नालंदा के थरथरी सलेमपुर गांव का निवासी बताया गया है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मोहन प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया की विधि - व्यवस्था के मधेनजर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में उक्त ड्राइवर के टेंपो को रोका गया। जब कागजातों की जांच की गई तो रजिस्ट्रेशन नंबर, गाड़ी का चेचिस नंबर और इंजन नंबर अलग-अलग पाया गया। तब यह प्रतीत हुआ कि जो यह टेंपो चोरी का है। उसे बरामद कर थाना लाया गया और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल वह बता रहा है कि उसने पटना से 50 हजार ...