साहिबगंज, अक्टूबर 14 -- साहिबगंज। डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को नगर थाना के सामने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान दो पहिया, तीन पहिया, फोर व्हीलर की जांच के दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट की जांच की गई। बगैर ड्रेस के टोटो चला रहे चालकों की जांच हुई। जांच के दौरान बगैर हेलमेट व ड्रेस के बाइक व टोटो चलाते 28 लोगों पर जुर्माना लगाया है। इससे विभाग को करीक 45 हजार रुपए राजस्व मिला। वाहन जांच अभियान के दौरान परिवहन विभाग के नीरज कुमार साह, अनुज पराशर, राजहंस आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...