महाराजगंज, मई 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरी के चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार शाम को उस समय हंगामा हो गया, जब पुलिसकर्मी ने एक बाइक सवार का हाथ खींच दिया। इसके बाद युवक एक ट्रैक्टर के चपेट में आने से घायल हो गया। कटहरी मुख्य चौराहे पर शाम को निचलौल की तरफ से बाइक सवार बारीगांव निवासी किशोर प्रसाद आ रहा था। इस बीच पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। आरोप है कि पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चलते बाइक सवार का हाथ खींच दिया। इससे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर की चपेट मे आ गई। इस हादसे में उसके हाथ और पैर में गंभीर चोट लग गई। घायल युवक को राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर सिसवा पीएचसी भिजवाया। इस घटना के बाद कटहरी चौराहा पर राहगीरों और ग्रामीणों ने हंगामा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...