कटिहार, अक्टूबर 31 -- कटिहार, एक संवाददाता विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के अनुपालन और विधि -व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में सघन वाहन जांच अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के भगवान चौक के पास पुलिस टीम ने जांच के दौरान एक स्कूटी की डिक्की से दो किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए। एसपी ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था। नगर थाना क्षेत्र में जांच के दौरान एक संदिग्ध स्कूटी को रोका गया। जब वाहन की डिक्की खोली गई, तो उसमें भारी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद हुए। पुलिस ने जब स्कूटी सवार व्यक्ति से आभूषणों के वैध कागजात या स्वामित्व प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा, तो वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका और न ही संतोषजनक जवाब दे पाया। इसके बाद पुलिस ने विध...