जहानाबाद, जनवरी 28 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एवं विधि - व्यवस्था के मधेनजर विभिन्न सड़क मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें पुलिसकर्मियों ने 51 हजार पांच सौ रुपये जुर्माने की वसूली की। बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाते पकड़े गए लोगों से 10 हजार रुपये फाइन वसूले गए। नो पार्किंग में गाड़ी खड़ा करने वाले से पांच सौ रुपये, ट्रिपल राइडिंग करने वालों से एक हजार रुपये, बिना इंश्योरेंस के वाहन चलाने वाले से दो हजार रुपये और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले कई लोग पकड़े गए उनसे 30 हजार रुपये फाइन की वसूली की गई। ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के भी कई मामले पकड़े गए। ऐसे लोगों से छह हजार रुपये राजस्व की वसूली की गई। इसके अलावा अन्य थाने के पुलिसकर्मियों ने फाइन के रूप...