लातेहार, नवम्बर 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के निर्देश पर 3 से 9 नवंबर तक चल रहे साप्ताहिक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को सर्किट हाउस के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व डीटीओ उमेश मंडल ने किया। उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालकों के विरुद्ध सख्ती बरतते हुए कुल 40 हजार रुपये का ऑनलाइन चालान काटा गया। साथ ही चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। डीटीओ ने स्पष्ट कहा कि तेज रफ्तार, नशीली पदार्थ का सेवन कर वाहन संचालन तथा बिना हेलमेट बाइक चलाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। अभियान में जिला पुलिस बल एवं सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...