जहानाबाद, फरवरी 4 -- जहानाबाद। यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत सोमवार की देर रात तक पुलिसकर्मियों ने कई वाहन सवारों को पकड़ा और उनसे फाइन के रूप में 36 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गई। पकड़े गए लोगों में ज्यादातर बाइक सवार थे, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था। खबर के अनुसार शहर के अरवल मोड़, काको मोड़, घोसी मोड़, जहानाबाद - पटना, अरवल, गया सड़क मार्ग के अलावा शकूराबाद - बभना रोड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। हर तरह के वाहनों की पुलिस ने जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...