लातेहार, मई 20 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन को लेकर डीटीओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, लातेहार के सामने वैसे ऑटो वाहनों की जांच की गयी जो ऑवर पैसेंजर (स्कूली छात्र) को लेकर वाहन चलाते पाए गए। इस बार सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया, भविष्य में सड़क सुरक्षा के मानकों का अनुपालन नहीं किया गया तो कड़ी कारवाई करते हुए वाहन जप्त कर ली जायेगी। इस दौरान कुल 24 ऑटो को सख्त हिदायत दे कर छोड़ा गया एवं 8 मोटरसाइकिल का 17 हजार रू ऑनलाइन चालान काटा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...