पलामू, सितम्बर 17 -- मेदिनीनगर। यातायात प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में छहमुहान के समीप मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस क्रम में यातायात के नियम का उल्लंघन करते हुए 11 दो पहिया वाहन और 1 ई-रिक्शा टेंपो सवारी गाड़ी जब्त किया गया। 01 ट्रक का ऑनलाइन चालान काट कर गंतव्य के लिए जाने दिया गया। सभी जब्त वाहन को सुरक्षात्मक दृष्टि से थाना परिसर में लगाया गया है। जब्त वाहन का चालान काटकर डीटीओ कार्यालय भेज दिया गया है। यातायात प्रभारी समाल अहमद ने बताया कि दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस एवं कुछ ट्रिपल लोड चलते हुए पकड़ा गया है। ई-रिक्शा को चौराहे पर सवारी बैठाने जबकि 1 ट्रक को नो एंट्री में प्रवेश के मामले में दंडित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...