कौशाम्बी, सितम्बर 28 -- जिले के चारों सर्किल की पुलिस ने क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में रविवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहन चालक बहानेबाजी करने से पीछे नहीं हटे। किसी ने चाचा को विधायक बताते हुए रौब गालिब करने का प्रयास किया तो किसी ने मम्मी को बीमार बताया। हालांकि, पुलिस ने सुनी किसी की भी नहीं और लापरवाही मिलने पर वाहन का चालान या सील कर दिया। बात अलग है कि अधिक मजबूरी में नियम की अनदेखी किए जाने की तस्दीक करने के बाद हिदायत देकर कुछ को छोड़ भी दिया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने चारों सर्किल के क्षेत्राधिकारियों को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया था। उनके आदेश पर रविवार को दोपहर में ही सीओ सिटी शिवांक सिंह, सीओ चायल अभिषेक सिंह व सीओ सिराथू सत्येंद्र तिवारी व सीओ कौशाम्बी जेपी पांडेय फोर्स के साथ सड़क पर उतर आए...