गढ़वा, मई 29 -- रंका, प्रतिनिधि। एसपी के निर्देश पर एंटी क्राइम अभियान के तहत एनएच 343 गढ़वा-अंबिकापुर सड़क पर गुरुवार वाहन जांच के दौरान एक युवक को देसी केट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार लरकोरिया के पास वाहनों की जांच की जा रही थी। उसी दौरान बाइक सवार इब्राहीम अंसारी उर्फ छोटू अंसारी के वाहन की भी जांच की गई। उसे कागजात दिखाने को कहा गया। उसपर वह पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़कार पकड़ा। उसके बाद उसकी तलाशी ली गई। तलाशी की दौरान एक देसी कट्टा बरामद किया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने बताया कि लरकोरिया गांव के पास एसपी के निर्देश पर एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी क्रम में लरकोरिया गांव निवासी रशीद अंसारी के 26 वर्षीय पुत्र इब्राहिम अंसारी उर्फ छ...