पूर्णिया, दिसम्बर 14 -- जानकीनगर, एक संवाददाता।जानकीनगर पुलिस ने थाना के समीप पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से कुल चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि अपराध की रोकथाम और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के उद्देश्य से वाहनों की गहन जांच की जा रही है। वाहन चेकिंग के दौरान छोटे-बड़े सभी वाहनों के कागजात की जांच की गई। इसके साथ ही मोटरसाइकिल चालकों के हेलमेट, लाइसेंस और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की भी जांच की गई। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...