पलामू, अक्टूबर 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि।यातायात प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में छहमुहान के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस क्रम में यातायात के नियम का उल्लंघन करते हुए 12 दो पहिया वाहन जब्त किया गया।बाद में सभी वाहन को सुरक्षात्मक दृष्टि से शहर थाना परिसर में लगा दिया गया है। तत्पश्चात सभी वाहन का चालान काटकर डीटीओ कार्यालय भेज दिया गया है। यातायात प्रभारी समाल अहमद ने बताया कि बाइक सवार चालक बिना हेलमेट,बिना लाइसेंस एवं कुछ ट्रिपल लोड चलते हुए पकड़ा गया है। जबकि 01 बाइक सवार को रविवार के रात में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांचोपरांत शराब पीकर बाइक चलाते हुए युवक को पकड़ा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...