कटिहार, जून 23 -- आजमनगर, एक संवाददाता आजमनगर शीतल मनी मार्ग पर राधा नगर मोड़ के निकट वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 21 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्कर को आजमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग अभियान के दौरान स्कूटी में सवार दो व्यक्ति बंगाल की ओर से आ रहा था। पुलिस की गाड़ी देखकर अन्यत्र भागने का प्रयास किया। पुलिस के जवानों द्वारा खदेड़ कर स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम प्रमोद कुमार सिंह को दूसरे ने विकेश कुमार सिंह बताया। स्कूटी की तलाशी ली गई तो पाउच में 21 लीटर महुआ देसी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...