देवघर, फरवरी 24 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवघर-दुमका सड़क बैद्यनाथपुर चौक पर रविवार को चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालक से अवैध रुप से रुपए वसूली करने की शिकायत दुमका के एक सेना के जवान ने यातायात थाना प्रभारी से की है। वहीं थाना प्रभारी ने मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने का अश्वासन दिया है। सेना के जवान ने बताया कि पुलिस कर्मी वाहन चेकिंग के नाम पर दलालों के द्वारा रुपए वसूली कराते हैं। रुपए नहीं देने पर 5-8 हजार रुपए जुर्माना लगा दिया जाता है। ऑन लाइन पर्ची निकाल दिया जाता है। इस मामले में थाना प्रभारी माईकल कोड़ा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। अपने स्तार से मामले की जांच कर संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...