चतरा, अगस्त 19 -- चतरा, प्रतिनिधि। जतराहीबाग मोड़ के समीप सोमवार को सदर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान एसडीपीओ के संदीप सुमन के नेतृत्व में किया। इस दौरान दर्जनों दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गई। जिसमें दो दर्जन से अधिक वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। इस दौरान हेलमेट, ओलवरलोडिंग, ब्रिदिंग टेस्ट भी किया गया। साथ ही नियमो के उल्लंघन करने वाले कई वाहन मालिको पर जुर्माना लगाया गया। वहीं कुछ चालकों के वाहन अस्थायी रूप से थाना परिसर में जमा कराए गए। इसके बाद थाना परिसर में बड़ी संख्या में जब्त गाड़िया देखी गईं। धीरे-धीरे वाहन मालिक जुर्माना अदा कर अपने वाहन वापस लेते नजर आए। इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया है। एसडीपीओ ने वाहन चालकों से...