देवघर, जून 13 -- देवघर,प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी माइकल कोड़ा के नेतृत्व में नगर, कुंडा तथा जसीडीह थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 67 वाहन चालकों से विभिन्न नियमों के उल्लंघन के आरोप में Rs.2.11 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया गया। लाइसेंस नियमों की गंभीर अवहेलना, विशेष रूप से बिना हेलमेट, ओवरस्पीडिंग, बिना वैध कागजात और गलत दिशा में वाहन चलाने जैसे मामलों में जब्त किए गए हैं। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने शराब पीकर वाहन चला रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में एक की पहचान बिहार राज्य के बांका जिले के बोसी गांव निवासी दिवाकर पासव...