देवघर, जून 18 -- देवघर। शहर में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान का मंगलवार को व्यापक असर देखा गया। अभियान के दौरान कुल 44 वाहन चालकों से विभिन्न नियम उल्लंघनों के लिए 1 लाख 22 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चला रहे दो युवकों को मौके पर ही धारा 185 के तहत गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कुल 12 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर आगे की जांच के लिए परिवहन कार्यालय भेजा गया है। इनमें अधिकांश मामलों में वाहन चलाते समय हेलमेट न पहनना, गाड़ी के दस्तावेज अधूरे होना, तेज रफ्तार, ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन और मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना शामिल था। शहर के मुख्य चौराहों बाबा मंदिर मार्ग, टावर चौक, कोर्ट रोड,लीला मंदिर, नौलक्खा मोड़, देवघर स्टेशन रोड पर यह चेकिंग अभियान चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्त...