देवघर, दिसम्बर 11 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व रोड सेफ्टी विशेषज्ञ शिव कुमार ने किया। अभियान के दौरान कार्यालय के सामने वाहन चालकों की कड़ाई से जांच की गई और नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला गया। जानकारी के अनुसार, अभियान में कुल 20 वाहनों को जांच के लिए रोका गया। जिनमें दोपहिया वाहन चार, टोटो वाहन दस और ऑटो वाहन चार शामिल थे। जांच के दौरान कई वाहन चालकों को बिना हेलमेट, सीट बेल्ट और अधूरे वाहन कागजात के कारण नोटिस जारी किया गया। ऐसे वाहनों के चालकों से कुल 28,500 रुपए जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...