हाजीपुर, अगस्त 17 -- हाजीपुर। निज संवाददाता शनिवार को शहर में परिवहन विभाग द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस जांच अभियान में बाइक, ई-रिक्शा सहित करीब 26 वाहनों पर करीब 65,500 रुपये जुर्माने वसूला गया। डीटीओ धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान में एमवीआई राकेश कुमार, रविकांत कुमार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी शामिल रहे। यह वाहन जांच अभियान हाजीपुर शहर के त्रिमूर्ति चौक, गांधी चौक अंजानपीर रोड रेलवे अंडर पास, अंजानपीर चौक एवं रामाशीष चौक पर चलाया गया। डीएम वर्षा सिंह के निर्देश पर डीटीओ धीरेन्द्र कुमार ने वाहनों का प्रदूषण सहित अन्य आवश्यक कागजातों की जांच की। परिवहन उल्लंघन, ओवरलोड, बिना हेलमेट आदि मामले में जुर्माना किया। विशेष जांच के दौरान 200 से अधिक वाहनों की जांच की गई। जिसमें सबसे ज्यादा हेलमेट...