उरई, दिसम्बर 27 -- कोंच। संवाददाता नदीगांव में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले आठ वाहनों का चालान किया गया और 11 हजार 400 सौ का जुर्माना वसूला गया। थाना प्रभारी शशिकांत चौहान ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना, सड़क सुरक्षा बढ़ाना और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना था। उन्होंने यह भी बताया कि चेकिंग के दौरान मौके पर ही या नोटिस के माध्यम से चालान काटे जाते हैं। अभियान के दौरान थाना प्रभारी शशिकांत चौहान के साथ एसआई सत्यदेव, एसआई सुनील कुमार, एसआई अमित चतुर्वेदी, उदय दीवान, बागेश कुमार और रामकुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...