देवघर, जून 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवघर रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज के समीप मंगलवार को चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति ने पुलिस जवान पर ईंट से हमला करने की कोशिश की। हालांकि घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची है। पुलिस जवान कैलाश पंजियारा ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे एक युवक को रोक ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का कारण बताया। इसपर युवक ने उलझना शुरू कर दिया और पुलिस जवान से बहस करने लगा। बहस के दौरान युवक ने पास रखी एक ईंट उठाकर जवान पर हमला करने का प्रयास किया। हालांकि जवान सतर्क था और तुरंत पीछे हट गया, जिससे चोट नहीं लगी। इस पूरी घटना को बगल के एक दुकानदार ने अपने मोबाइल में कैद कर ली। वीडियो में युवक द्वारा ईंट उठाकर जवान की ओर बढ़ते देखा जा रहा है। वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना के बाद जब युवक से पूछताछ की गई तो प...