लातेहार, फरवरी 1 -- महुआडांड़,प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय में वाहन चालान काटने की व्यवस्था करने के मांग प्रखंड के लोगों ने एसडीएम से की हैं। बता दें कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जगह जगह सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चालकों का चालान काटा जा रहा है। रोज लगभग एक दर्जन वाहन जब्त किये जा रहे है। परंतु वाहन का चालान कटवाने के लिए लोगों को लातेहार डीटीओं कार्यालय जाना पड़ता हैं। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। प्रखंड के अजित पाल कुजूर, संजय जायसवाल, अवधेश, राम जायसवाल, अभय मिंज सहित कई लोगों ने एसडीओ महुआडांड़ से मांग की है कि चालान काटने की व्यवस्था महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय में ही किया जाए। लोगों ने बताया कि सौ किलोमीटर दूर लातेहार जाकर चालान काटने से समय ...