सासाराम, मई 26 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। काराकाट पुलिस ने रविवार रात एक वाहन चालक के साथ मारपीट करने के साथ मोबाइल व पैसा छीनने के आरोप में तथाकथित गौ रक्षक सदस्य रामजी पांडेय उर्फ बड़क बाबा को गिरफ्तार की है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष भागीरथी कुमार ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित वाहन चालक महिसौरी जमुई निवासी जालू मियां के करीब 36 वर्षीय पुत्र मो. एनुल के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें संसार डिहरी निवासी रामजी पांडेय उर्फ बड़क बाबा सहित अन्य तीन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। दर्ज एफआईआर में चालक के साथ मारपीट करने, 3500 रुपये व दो मोबाइल छीनने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद पुलिस द्वारा बड़क बाबा को गिरफ्तार कर विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त आरोपित गौ रक्षा समिति हैं, ...