हरिद्वार, फरवरी 23 -- राजकीय वाहन चालक महासंघ उत्तराखंड के 11 वें द्विवार्षिक अधिवेशन में रविवार को संघ की पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में सबर सिंह रावत को प्रदेश अध्यक्ष और महावीर सिंह त्यागी को प्रदेश महामंत्री चुना गया। राजकीय वाहन चालक महासंघ के अधिवेशन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान नई कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश लाल, उपाध्यक्ष भगवती उनियाल, कोषाध्यक्ष मुकेश पुरी को चुना गया। साथ ही जयवीर सिंह राणा, गौरव कैथूरा और धीरेंद्र प्रसाद को संगठन मंत्री, प्रदीप सिंह को संप्रेक्षक, धीरेंद्र प्रसाद रावत को मुख्य सलाहकार, गोपाल सिंह अधिकारी को प्रमुख सलाहकार, शिवकुमार को कार्यालय मंत्री, जितेंद्र कुमार को सहायक कार्यालय मंत्री, ...