प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गोविंदपुर स्थित सिंचाई विभाग के कम्युनिटी हाल में रविवार को राजकीय वाहन चालक महासंघ, प्रयागराज शाखा की द्विवार्षिक कार्यकारिणी के गठन के उपरांत शपथ ग्रहण समारोह हुआ। समारोह में महासंघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुभाष कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष रजनीश सिंह, जिला मंत्री शिवाकांत तिवारी, उपमंत्री राजू सिंह यादव, कोषाध्यक्ष शेषमणि, संगठन मंत्री अशोक कुमार, ऑडिटर अचल राय तथा प्रचार मंत्री गिरजा शंकर को पूर्व क्षेत्रीय मंत्री सतीष पुरी ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में शिवभूषण मौर्य, इम्तियाज अहमद, ओमप्रकाश, राजकुमार रावत, महेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, सुशील कुमार आदि ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...