नैनीताल, सितम्बर 28 -- नैनीताल। राजकीय वाहन चालक महासंघ की रविवार को कलक्ट्रेट स्थित संघ भवन में बैठक की गई। जिसमें चालक वर्ग ने नाराजगी जताते हुए कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा लगातार समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। तय किया गया कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश लाल ने की, जबकि संचालन भगवान बोरा ने किया। ये भी निर्णय लिया गया कि नवंबर में संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन कराया जाएगा। यहां जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह अधिकारी, अरशद अली, हेमंत कुमार, सुंदर प्रकाश, हरीश चंद्र, सुनील गिरी, पान सिंह फर्त्याल, प्रेम प्रकाश जोशी, रमेश भाकुनी, प्रकाश गिरी, रविंद्र स्वामी, प्रकाश पुरी, मोहन सिंह नयाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...