अंबेडकर नगर, नवम्बर 11 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव में चार पहिया वाहन से घायल करने वाले चालक के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है। मामला पखवारा भर पूर्व का है। बंदीपुर निवासनी अंजना पत्नी रामजनक का छह वर्षीय पुत्र यश बीते 23 अक्तूबर को गांव में भोज खाकर सड़क के किनारे हाथ धूल रहा था तभी चार पहिया वाहन चालक ने टक्कर मार दी। आनन-फानन में उसे स्थानीय चिकित्सालय मेंे प्राथमिक उपचार के बाद किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष थिरेन्द्र कुमार आजाद ने बताया कि मामला जांच कर वाहन की तलाश शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...