संतकबीरनगर, नवम्बर 22 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के मदरा गांव के समीप बीते 17 नवम्बर की रात करीव 9 बजे तेज रफ्तार वाहन से हुई दुर्घटना के मामले में पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। घटना में घायल हुए दो युवकों में से एक युवक की 24 घंटे के भीतर इलाज के दौरान मौत हो गई थी। दूसरे घायल युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के चपरापूर्वी गांव निवासी मुसाफिर पुत्र स्व. रामअवध ने बताया कि बीते 17 नवम्बर की रात करीब 9 बजे उसका बेटा गोविन्द तथा गांव निवासी देवेन्द्र पुत्र शेखर बाइक से उमरिया बाजार से घर जा रहे थे। दोनों युवक बाइक से मदरा गांव के समीप पहुंचे थे कि सामने से तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते अज्ञात चालक ...