पौड़ी, दिसम्बर 9 -- सतपुली रेतपुर मोटर मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग गुमखाल सतपुली के बीच चल रहे निर्माण कार्य के दौरान पत्थर मैक्स के ऊपर गिरने से वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी उपचार के दौरान एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई। वाहन चालक रविंद्र की मौत से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है, वहीं ग्रामीणों में आक्रोश भी बना हुआ है। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बुधवार को रविंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए टैक्सी यूनियन द्वारा अपनी गाड़ियों को नहीं चलाया जाएगा। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य के दौरान सड़क के नजदीक गांव के लोग अत्यधिक धूल से भी परेशान हैं। पूर्व में निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने निर्माणदाई संस्था को कार्य के दौरान सावधानी और गुणवत्ता से कार्य करने की हिदायत दी गई थी । उपजिलाधिकारी सतपुली रेखा ...