पूर्णिया, अप्रैल 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार ने वाहन चालकों के कल्याण को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना के तहत अब राज्य के एक लाख ट्रक, बस, ऑटो और टैक्सी चालकों को पोशाक (यूनिफॉर्म), विशिष्ट पहचान पत्र (आई कार्ड), मुफ्त नेत्र जांच, चश्मा, प्रशिक्षण, स्वास्थ्य बीमा और पारिवारिक सामाजिक सुरक्षा जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। विधानसभा के बजट सत्र में विधायक खेमका ने शून्यकाल में सरकार से राज्य के सरकारी और गैर-सरकारी वाहन चालकों तथा संवाहकों की माली हालत को देखते हुए उन्हें सम्मानजनक वेतन, चिकित्सा सुविधा, यूनिफॉर्म, परिवारिक सुरक्षा और शिक्षा की लाभ की मांग की थी। विधायक ने कहा सरकार ने चालकों के विषय को गंभीरता से लिया तथा अब इस नई योजना का लाभ पूर...