गोपालगंज, जुलाई 11 -- थावे। एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर थावे पुलिस ने गुरुवार देर शाम गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से कुल आठ हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि एसआई पवन कुमार के नेतृत्व में की गई इस जांच के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों के कागजातों की गहन जांच की गई। इस दौरान सीट बेल्ट, इंश्योरेंस, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन समेत अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। कार्रवाई के दौरान थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...