महोबा, जनवरी 2 -- महोबा, संवाददाता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में यातायात नियमों को लेकर वाहन चालकों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। नियमों के पालन में लापरवाही बरतनें वाले वाहन चालकों को अधिकारियों ने गुलाब का फूल भेंटकर गांधीगिरि तरीके से नियमों के पालन की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि अगर अब नियमों का पालन न हुआ तो कार्रवाई होगी। सड़क सुरक्षा माह में जागरुकता अभियान छेड़ा गया है। शहर के राठ चुंगी, झलकारी बाई तिराहा सहित अन्य स्थलों पर एआरटीओ दयाशंकर ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। बिना सीट बेल्ट के कार और बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले चालकों को गुलाब का फूल भेंटकर गांधीगिरि तरीके से नियमों के पालन की अपील की गई। एआरटीओ ने बताया कि नियमों के पालन के लिए वाहन चालकों को जागरुक किया जा रहा है। बताया कि लोगों को...