फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 19 -- शमसाबाद, संवाददाता। औरैया जिले के विधूना निवासी मनीष वेन में सवार होकर ढाईघाट रोड से शाहजहांपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में ट्राली का पहिया वेन के अगले हिस्से में लग गया इस पर दोनों के चालकों में नोकझोंक हुयी।इस कारण मुख्य रोड पर करीब आधे घंटे तक जाम लग गया। जाम जब बढ़ा तो इसकी जानकारी यूपी 112 को दे दी गयी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी की और फिर इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे। इसमें कुछ लोग समझौता कराने का प्रयास कर रहे हैं। जाम के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत हुयी। बाद में मुश्किल से आवागमन शुरू हुआ। तब जाकर लोग ठीक से निकल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...