नैनीताल, जनवरी 12 -- नैनीताल। नैनीताल में ग्रामीण क्षेत्रों से फल एवं सब्जी लाने वाले वाहन चालकों ने पुलिस पर अनावश्यक चालान की कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में वाहन चालकों ने स्थानीय विधायक सरिता आर्या से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बजून, पंगोट, मंगोली आदि ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जी लेकर आने वाले वाहन चालकों पर अंडा मार्केट मल्लीताल में रोजाना चालानी कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि सिर्फ सब्जी उतारने के लिए वाहन रोकने पर पुलिसकर्मी उनके वाहनों का ऑनलाइन चालान कर देते हैं। ऐसे में उन्हें भाड़े से अधिक चालान की रकम चुकानी पड़ती है। शिकायत के बाद विधायक और मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने पुलिस अधिकारियों से फोन पर वार्ता की। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को सब्जी उतारने का समय दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...