सीतापुर, नवम्बर 19 -- सीतापुर, संवाददाता। रामगढ़ की डालमिया चीनी मिल में बुधवार को किसानों व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही वाहनों पर निःशुल्क रिफ्लेक्टर व लाल कपड़ा लगाया गया है। इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश चतुर्वेदी ने चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि गन्ना ढुलाई करने वाले सभी वाहनों पर रेडियम लगाना अनिवार्य है। ठंड के मौसम में कोहरे व धुंध के चलते विजिबिलिटी कम हो जारी है। जिससे पीछे से आने वाले वाहन को सामने चल रहे वाहन की दूरी का सही अनुमान नहीं लग पाता है। रिफ्लेक्टर लगाने से वाहन दूर से दिखता है। जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने बताया रात से समय सड़क की सफेद पट्टी का अनुसरण जरूर करें। इसके बाद एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी व मिल प्रशासन ने संयुक्त रूप से 74 वाहनों ...