विकासनगर, जनवरी 28 -- कालसी, संवाददाता। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत परिवहन विभाग विकासनगर की ओर से मंगलवार को हरिपुर कालसी में बैनर पोस्टर लगाकर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया। एआरटीओ प्रवर्तन विकासनगर रावत सिंह कटारिया ने कहा कि देश में प्रतिवर्ष औसतन डेढ़ लाख से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवां देते हैं। लगभग साढ़े तीन लाख से अधिक लोग घायल हो जाते हैं। इनमें से भी आधे से अधिक पूर्ण रूप से अक्षम हो जाते हैं। ऐसा सब कुछ होने के बावजूद भी लोग सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील नहीं है। पहाड़ों पर अमूमन देखा जा सकता है कि किस प्रकार ओवरलोड यात्री वाहनों में लोग यात्रा करते हैं और किसी भी दुर्घटना की स्थिति में कई परिवारों को न केवल मानवीय क्षति होती है, बल्कि आर्थिक रूप से भी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए जरूरी है ...