बिहारशरीफ, जनवरी 8 -- वाहन चालकों को दिया गुलाब का फूल, तोड़ने वालों से वसूला 2 लाख जुर्माना बिंद फोरलेन पर अधिकारियों ने किया वाहन जांच नियम के अनुसार वाहन चलाने के लिए लोगों को किया प्रेरित फोटो : बिंद फोरलेन : बिन्द फोरलेन चौक के पास गुरुवार को सड़क नियमों का पालन करने वाले चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित करते प्रवर्तन अवर निरीक्षक अनुप कुमार व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। बिहटा-सरमेरा मार्ग के फोरलेन चौक के पास गुरुवार को दर्जनों छोटे बड़े वाहनों की जांच की गयी। इस दौरान सड़क नियमों का पालन करने वाले चालकों को प्रवर्तन अवर निरीक्षक अनुप कुमार ने गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। वहींं नियम तोड़ने वाले 32 वाहनों से लगभग दो लाख जुर्माना वसूला। जांच में एक ओवरलोड ट्रैक्टर समेत अन्य 31 छोटे वाहनों पर जुर्माना किया। साथ ही उन्हें आगे से सड़क नि...