गढ़वा, नवम्बर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा टीम के कर्मियों ने यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया। विस्तार से नियमों की जानकारी दी। उस दौरान बाइक चलाते समय हेलमेट और चार पहिया व अन्य वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल करने के लिए आह्वान किया। वहीं उपक्रमों के इस्तेमाल से सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की बात कही। साथ ही वाहन चालकों को परिचालन के दौरान मोबाइल का उपयोग पूरी तरह वर्जित है। नियम का पालन कर अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। उसके साथ हिट एंड रन और गुड सेमेरिटन के बारे में बताया गया। मौके पर सड़क सुरक्षा टीम की ओर से सड़क सुरक्षा संबंधित पंपलेट चालकों के बीच वितरण किया गया। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को एक घंटा के अंदर (गोल्डन ऑ...