बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- कोतवाली क्षेत्र में नगर हाईवे पर अनियंत्रित कैंटर वाहन चालकों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकराने के बाद दुकान में घुस गया। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि कई लोग चोटिल हो गए। पीड़ित वाहन चालकों ने आरोपी चालक के खिलाफ तहरीर दी है।क्षेत्र के गांव वैर निवासी शिवम ने बताया कि शुक्रवार की रात में करीब नौ बजे वह अपने साथियों के साथ कार से वापस घर लौट रहे खुर्जा रोड पर सामने से आ रही अनियंत्रित कैंटर ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथियों ने उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वही बुलंदशहर निवासी मनोज ने बताया कि जेवर तिराहे पर अनियंत्रित कैंटर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। उन्होंने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। वह मामूली रूप से चोटिल हो गए। अनिल कुमार, ब...